उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) जौनपुर
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा चलाये गये अभियान के तहत पंवारा थाना पुलिस ने तस्करी की 53.5 लीटर शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में थानाध्यक्ष पंवारा सेतांषु शेखर पंकज ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर शुक्रवार की सुबह कांस्टेबल सर्वेश विक्रम यादव, रणविजय यादव एवं महिला कांस्टेबल पूजा पाण्डेय के साथ कुंवरपुर पुलिया के पास दबिश देकर बाइक सवार दो युवकों को रोककर उनके सामानों की जांच की गयी। जिसमें एक पेटी में तस्करी करने हेतु ले जाई जा रही 225 पाऊच देशी शराब (प्रत्येक 200 एमएल) तथा 48 पाऊच 8पीएम अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार यादव निवासी कुंवरपुर थाना पंवारा तथा दूसरे ने अपना नाम प्रदीप सरोज निवासी बनगांव थाना पंवारा बताया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई।
नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.