जिलाधिकारी ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण देखते हुए कोविड जिला अस्पताल, अस्पताल खोह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल, कोविड अस्पताल खोह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत की। जिलाधिकारी ने कोविड अस्पताल खोह में उन्होंने फोन कर मरीज बृज मोहन लाल तथा करन सिंह से बात कर नास्ता, खाना, साफ़ सफाई जानकारी ली। उन्होंने आक्सीजन सिलेंडर, मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। तथा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के माध्यम से भी व्यवस्था के बारे में देखा।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक रहे कहीं पर दवाओं आदि की कमी नहीं रहना चाहिए तथा चिकित्सक समय से अस्पतालों में उपस्थित हो कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग शत-प्रतिशत की जाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए सैनिटाइजर का भी प्रयोग किया जाए तथा लोगों को माक्स लगाने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के स्थानों पर सैनिटाइजर समय से किया जाए कोविड-19 का टीका ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित कर लगवाया जाए।
इच्छा के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ विनोद कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट