ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के दो प्रोफेसरों के निधन पर शोक सभा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट, 20 अप्रैल महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों डॉ आरुप कुमार गुप्ता (सेवानिवृत्त) और डॉ बृजेश कुमार उपाध्याय (सेवारत) के निधन पर आज कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने शोक सभा के माध्यम से हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत प्रोफेसर डॉ आरुप कुमार गुप्ता पूर्व में कृषि संकाय में कार्यरत थे, जो अब सेवानिवृत्त हो चुके थे।डॉ बृजेश कुमार उपाध्याय वर्तमान में प्रबंधन संकाय में वाणिज्य विषय के प्रोफेसर पद पर सेवारत थे।ज्ञातव्य है कि प्रो गुप्ता ग्रामोदय विश्वविद्यालय में ही कुलपति और प्रो उपाध्याय लेखनियंत्रक के दायित्वों का निवर्हन भी कर चुके हैं।

वर्तमान कुलपति प्रोफेसर डॉ नरेश चंद्र गौतम ने ग्रामोदय परिवार के दिवंगत प्रोफेसरों के निधन पर आयोजित शोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन दोनों
प्राध्यापकों के निधन से विश्वविद्यालय को अपूरणीय हानि हुई है।विश्वविद्यालय परिवार शोकाकुल है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को हार्दिक श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना भी।विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने शोकसभा में शामिल हो कर दो मिनट का प्रतीकात्मक मौन भी रखा और हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट