राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी मंडल छीपाबड़ौद एवं समस्त व्यापारी संगठन छीपाबड़ौद द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर बताया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए जो दिनांक 19/04/ से 21 03/05/2021 तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है वह पक्षपात पूर्ण व घटिया छोटे मानसिक सोच व जल्दबाजी में उठाया गया कदम है लॉकडाउन में शादी समारोह पर छूट दी गई लेकिन शादी समारोह में काम आने वाले सामानों की दुकानें बंद करवा दी गई जिससे आम जनता की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ रही है जनता परेशान है दुकानदार भी स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है क्योंकि उन्होंने सीजन के हिसाब से स्टॉक कर रखा है गत वर्ष भी दुकानदार बर्बाद हो चुके उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा रही है खरीददार को आवश्यकता के सामान की जरूरत है दुकानें बंद होने से कालाबाजारी बड़ रही है सभी व्यापारिक संगठनों द्वारा क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को ज्ञापन प्रस्तुत कर कोरोना गाइड लाइन में समय अनुसार विभाजन कर दुकानों का समय अलग-अलग दिन निश्चय कर दुकान खुलाने की मांग की गई है जिससे कोरोना गाइडलाइन की पालना भी हो सकेगी भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर, नगर अध्यक्ष व पूर्व सरपंच अर्जुन सोनी, आईटी सेल संयोजक हितेश कुमार वैष्णव, मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सत्तू खेड़ी, युवा नेता मोनू व्यास पूर्व जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष अशोक पारीक, लीलाधर शर्मा सहित कार्यकर्ता व व्यापारी मौजूद थे साथ ही प्रशासन से मांग की गई की जनता और व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए दुकानों का समय अलग-अलग दिन निर्धारित कर दुकानें खुलवाए जाए जिससे बाजार में भीड़ भी नहीं होगी वह जनता व्यापारी भी परेशान नहीं होंगे अगर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो व्यापारियों व भारतीय जनता पार्टी द्वारा आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की व सरकार की होगी।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.