लोगो के सहयोग से ही महामारी से मिलेगी निजात:पीयूष सिंह

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

मुंगराबादशाहपुर।खंड विकास अधिकारी पीयूष सिंह कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से अपील की है। बीते साल से इस बार कोविड प्रकोप अधिक है।हमे अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।लोग हाथ मिलाने से परहेज कर रहे थे लेकिन छूट मिलते ही फिर से हाथ मिलने लगे हैं।कोविड वायरस इसी तरह से फैलता है। इसलिए निरंतर दो गज की दूरी व मास्क जरूरी को अपनाना होगा।सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू को कोरोना चैन को तोड़ने के लिए लगाया है हमे सरकार के इस कदम पर ईमानदारी से साथ देना चाहिए।लोगो के सहयोग से ही कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सकेगी।

 

नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला