उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।भारतीय खेल एवं शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन द्वारा आज दिवस वेबनायर मध्यम से खेल विचार संगोष्ठी संपन्न हुई। इस वेबनायर में एक ओर जहां वक्ताओं ने इस वैश्विक महामारी में खेल एवं शारीरिक शिक्षा के माध्यम से स्वस्थ रहने और शारीरिक इम्यूनिटी बढ़ाने जैसे विषयों पर प्रकाश डाला वहीं जिला कानपुर मुक्केबाजी संघ के कोषाध्यक्ष और वेबनायर के अतिथि वक्ता के रूप में पूर्व राष्ट्रीय मुक्केबाज संकल्प दीक्षित ने इस आपातकाल जैसी स्थिति में खेल प्रशिक्षकों की बदहाली को विशेष रूप से रखते हुए इसे अंशकालिक मानदेय खेल प्रशिक्षकों के लिए अकाल का समय बताया।संकल्प ने अपने संबोधन में कहा की यदि आंकड़ों की मानी जाए तो उत्तर प्रदेश खेल डायरेक्टरेट के पास परमानेंट खेल प्रशिक्षकों की तुलना में लगभग 80 से 85 प्रतिशत तक अंशकालिक मानदेय खेल प्रशिक्षक हैं जिन्हें गत वर्ष कोविड-19 काल से न तो कैंप आवंटित किया गया है ना ही उनके जीवन यापन की व्यवस्था पर कोई नीति बनाई गई है।संकल्प ने बताया की एक खिलाड़ी जब सब जूनियर, जूनियर अथवा सीनियर, तीनों ही आयु वर्ग में अपने खेल जीवन के लगभग 10 से 12 वर्ष देता है तब जाकर कहीं वह एक एन आई एस डिप्लोमा प्राप्त खेल प्रशिक्षक बन पाता है अत: सामान्य शब्दों में कहें हजार खिलाड़ियों में लगभग दो खिलाड़ी ही ऐसे होते हैं जो एनआईएस कोच का डिप्लोमा प्राप्त कर पाते हैं और यदि डिप्लोमा प्राप्त ये कोच इस आपातकाल में अपनी आर्थिक तंगी से हार कर किसी और प्रोफेशन की तरफ स्वयं को मोड़ लेंगे तो खेल की कितनी बड़ी हानि होगी इस बात का अनुमान नहीं लगाया जा सकता।इस वेबनायर खेल विचार संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए फाउंडेशन अध्यक्ष अश्विनी दीक्षित ने कहा कि उक्त संदर्भ में फाउंडेशन ज्ञापन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री, माननीय खेल मंत्री व खेल मंत्रालय को एक निवेदन प्रस्तुत करेंगी और इन प्रशिक्षकों के लिए यथोचित नीति निर्धारण करने के लिए प्रयास करेगी। इस खेल विचार वेबनायर संगोष्ठी का तकनीकी संचालन बिजनेस प्रचार कंपनी द्वारा किया गया जिसमें में कानपुर जिला फुटबॉल संघ सचिव अजीत सिंह जिला कानपुर मुक्केबाजी संघ अध्यक्ष श्याम मिश्रा सचिव संजीव दीक्षित ध्वनि फाउंडेशन से समीर शुक्ला एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी से भगवानदीन आर फिटनेस अकैडमी से रवी कठेरिया नरेंद्र प्रताप सिंह सर्वेश कुमार शेट्टी रजत शुक्ला ओम सैनी सहित कई जिलों के एन आई एस डिप्लोमा प्राप्त अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक व राष्ट्रिय खिलाड़ी उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.