उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कैंसर पीड़िता को झांसा देकर जमीन बैनामा कराने के मामले में तीन पर केस
सोलह लाख के सौदे में दिए मात्र एक लाख
पैसो के आभाव में नहीं हो सका उपचार, सदमे में पीड़िता ने तोड़ा दम
खुटहन /जौनपुर
पटैला गांव में तीन भू माफियाओं के चंगुल में फंसकर एक कैंसर पीड़ित महिला लाखों की जमीन बेंच देने के बाद भी अपना उपचार नहीं करा पायी। धीरे धीरे वह असामयिक काल के गाल में समा गयी। भू माफियाओं के द्वारा बैनामा करा लेने के बाद वायदा के मुताबिक 15 लाख रूपया न देने का आरोप लगाते हुए उसके पुत्र ने थाने में तहरीर दिया। जांच में आरोप सही पाये जाने पर पुलिस ने तीनो क्रेताओं के खिलाफ जालसाजी, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गाँव निवासी बिधवा हजारा पत्नी बदुल्ला वर्षो से कैंसर रोग से पीड़ित चल रही थी। जब उपचार के लिए पैसो का कोई इंतजाम नहीं हो सका तो उन्होंने पट्टीनरेन्द्रपुर मार्ग स्थित अपनी 4735 वर्ग फिट जमीन बेचने का मन बना लिया। इसी बीच उनसे इमामपुर गाँव निवासी गुड्डू सोनी उर्फ मनोज उर्फ शेरू से मुलाकात हुई। उसने जमीन खरीदने की बात कही। पीड़िता बेचने के लिए राजी हो गई। जमीन की कीमत 16 लाख तय की गई। इस बीच गुड्डू उसके घर आते जाते रहे। धीरे धीरे जब उसका विश्वास हासिल कर लिया तो बीते 13 जून को जमीन का बैनामा तीन लोगों गुड्डडू, रामफेर वर्मा और पंकज के नाम से करा लिया गया।
आरोप है कि बैनामे के दिन उसे एक लाख नकदी देकर शेष 15 लाख एक माह के भीतर देने का वादा किए थे। महीना बीतने के बाद पैसे मांगने पर टाल मटौल करते रहे। जिससे आहत होकर महिला ने तरमीन पर आपत्ति दाखिल कर दिया। इसी बीच बीते 26 अगस्त को पैसों के आभाव में उपचार न हो पाने से कैंसर पीड़िता हाजरा की मौत हो गई। उसके पुत्र इकलाख जब पैसा मांगने गये तो उन्हें पांच लाख का चेक दिया गया। जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गया। आरोप है कि अब पैसा मांगने पर उक्त भू माफियाओं के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इकलाख की तहरीर पर पुलिस ने जमीन के तीनों क्रेताओं पर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट अमित कुमार तिवारी जौनपुर
You must be logged in to post a comment.