कोतवाली पुलिस द्वारा 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 09 मोटरसाइकिल बरामद

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर – जनपद में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे वाहन चोरो के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण मे दिनांक 24 अक्टूबर 19 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पवन कुमार उपाध्याय मय थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मानिक चौक पर सघन चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्त (वाहन चोर) अरशद मिर्जा पुत्र अलमदार हुसैन नि0 ख्वाजगी टोला थाना कोतवाली, मो0 फैसल उर्फ भईया पुत्र मो0 सलामू नि0 मीरमस्त नासीरिया मदरसा थाना कोतवाली, रोहित पुत्र रामाश्रय नि0 धरनीधरपुर थाना कोतवाली जिला जौनपुर को समय रात्रि लगभग 00:35 पर दो मोटर साइकिल के साथ पकड़ा गया।

जो मोटर साइकिलो के कागजात नही दिखा सके,पूछताछ पर उपरोक्त तीनो वाहन चोरो द्वारा कोतवाली क्षेत्र मे हो रही वाहन चोरी की घटनाओ को करना स्वीकारे तथा इनकी निशानदेही पर भण्डारी स्टेशन के पास स्थित खण्डहर व झाड़ी से कुल 07 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई।इस प्रकार तीनो अभियुक्तो के पास से कुल 09 अदद दो पहिया (मोटर साइकिल/स्कूटी) वाहन बरामद किये गये जिसमे से 08 अदद मोटर साइकिल थाना कोतवाली के मुकदमे से सम्बंधित है तथा 01 अदद मोटर साइकिल अन्य से सम्बंधित है। पकड़े गये तीनो अभियुक्तो को हिरासात पुलिस में लिया गया तथा बरामद वाहनो को कब्जा पुलिस मे लिया गया। उक्त के सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 590/19 धारा 41/379/411/414/467/468 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

रिपोर्ट अमित कुमार तिवारी जौनपुर