उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर— शहर से सटे शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में दर्शन-पूजन करने आये हिन्दी व भोजपुरी के अन्तरराष्ट्रीय सिंगर मनीष उपाध्याय व भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ का क्षेत्रिय भोजपुरी फिल्म अभिनेता आशीष माली के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।मनीष उपाध्याय ने प्रेसवार्ता में बताया कि वो मुम्बई से यहां जिले के भजन गायक अवधेश पाठक मधुर के बड़े भाई भोजपुरी के रत्न “चुनरिया ओढ़ि के” अमर देवी गीत गायक स्व. राकेश पाठक “मधुर” की सप्तम पुण्यतिथि में स्वरांजलि के कार्यक्रम में उनके पैतृक निवास,फूलपुर आये थे।उसके बाद चौकिया धाम में मां शीतला का दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उन्होने बताया मै मां के दरबार में पहली बार आया हूं और माता का दर्शन करके धन्य हो गया।श्री उपाध्याय ने बताया कि मित्र चन्दन सेठ ने मां के दरबार की महिमा के बारे में बताया था आज दर्शन-पूजन करके धन्य हो गया।ज्ञात हो कि मनीष उत्तर प्रदेश से जिला वाराणसी के एक ब्राहम्ण परिवार के है जिन्होने अपनी अलग पहचान बनाई।इनका हिन्दी सांग मन्नत,तेरे बिन इस समय बहुत चर्चित और हिट है साथ ही मनीष के युट्युब चैनल पर मदर शेरावाली,हमार भोले बाबा,सेल्फी लेले दुर्गा मइया के संग,साईं पथ जैसे दर्जनों हिन्दी और भोजपुरी एलबम काफी लोकप्रिय हो चुके है।भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ ने बताया कि बहोत जल्द ही आर.आर.म्युजिक कंपनी से आने वाले हिन्दी सांग “वो प्यार न किया” में आशीष माली के साथ मुख्य भुमिका में दिखाई देंगे।जिसमें सुमधुर आवाज मनीष उपाध्याय का होगा।जिसकी शूटिंग नौगढ़ के रमणीय स्थलो पर बड़े पैमाने पर की जायेगी।इस दौरान आशीष माली ने कलाकारों स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर गायक शुभम् दूबे,विशाल शर्मा,विकाश मोदनवाल,सोनू त्रिपाठी,अमित माली,अजय कुमार पंडा,राजा बाबू श्रीमाली,राजू माली मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित कुमार तिवारी जौनपुर
You must be logged in to post a comment.