राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड छीपाबडौद के दसवीं के भैया बहिनों के साथ एक दिवसीय मोटिवेशन सत्र आज मंगलवार को प्रातः 11:00 जूम एप पर वर्चुअल हुआ, प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजानन्द नागर शिक्षाविद विद्या भारती बारां जिला अध्यक्ष एवं मुख्यवक्ता राजेन्द्र कुमार शर्मा क्षेत्रीय योग प्रमुख राजस्थान के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ । राजेन्द्र शर्मा ने अपने प्रेरणा दायक उद्बोधन में कहा कि कोरोना के कारण 10 वी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित हुई है, इस समय का सदुपयोग करते हुए हमें प्रभावी तैयारी में लगे रहना है, 10 वीं बोर्ड के भैया बहिन विद्यालय के प्राण होने के साथ साथ आन बान शान भी होते है, जीवन के शुरुआती शिक्षण के दौर में दसवीं कक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, अतः बिना तनाव के आनन्द लेते हुए परीक्षा की तैयारी जारी रखें, अगर हमनें आदर्श दिनक्रम बनाकर पालना के साथ जीवन शैली अपनाई तो हम जरूर इस विद्यालय के साथ साथ जिला एवं राजस्थान में सिरमौर बनोगे । हम शिवाजी, महाराणा प्रताप विवेकानंद, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भगतसिंह की सन्तान है इस कोरोना काल का मुकाबला डटकर करें, तथा प्रतिदिन हम पांच प्रणायाम का संच पूरा करें, जिससे हमारे फेफड़े, तथा इम्यूनिटी मजबूत रहेगी लाकडाउन का कठोरता से पालन करते हुए घर पर अपनी पढाई जारी रखें, जब रात होती है तो सवेरा होकर अन्धकार छट जाता है उसी तरह इस कोरोना से हमें बहुत जल्दी मुक्ति मिलेगी, हम आनलाईन कक्षा के लिए मोबाईल का उपयोग करते हैं लेकिन कक्षा समाप्त होने के बाद इससे दूरी बनाकर रखना है जिसके संस्कार उच्च कोटि के होते हैं वह जीवन में बहुत तरक्की करते हैं | माता पिता तथा गुरु जी देवतुल्य होते है इनकी सेवा करना हमारा धर्म सिखाता है, जिला अध्यक्ष गजानन्द नागर ने कहा कि हमें अभी तय करना है कि कौनसे क्षेत्र में जाना है उसी को ध्यान में रखते हुए तैयारी जारी रखें | संघ के द्वितीय सर संघचालक श्री गुरु जी से प्रेरणा लेना चाहिए, जो अपना भाई पढता था उसी को सुनकर याद रखते हुए पूरा सुना देते थे एक बार परीक्षा के दौरान श्री गुरु जी को पेर में बिच्छू ने काट लिया तो पानी में पेर रखकर पढना प्रारंभ कर दिया जब यह नजारा किसी दोस्त ने देखा तो पूछने पर कहा कि बिच्छू ने पेर में काटा है दिमाग में नहीं । सरस्वती वन्दना कीर्ति सुमन प्रस्तुत की कार्यक्रम में 10 वी के 52 भैया बहिनों ने भाग लिया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.