राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में राष्ट्रीय मेघवाल परिषद के द्वारा सामाजिक सरोकार की श्रंखला में पौधारोपण अभियान चलाकर के जिले की सभी तहसीलों में फलदार व हवा देने वाले एक हजार से अधिक पौधे लगाये जायेंगे!परिषद के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि वर्तमान में पोधो की कमी के कारण से शुध्द ऑक्सिजन की कमी आ रही है जिससे मानव जीवन पर खतरा मंडरा रहा है, यदि इसी तरह स्थिति रही तो मनुष्य को श्वास लेना भी कठिन हो जायेगा और साथ ही प्राकृतिक सन्तुलन बिगड़ जायेगा जिसके कारण बरसात भी समय पर नही होगी! इस समस्या के समाधान का हिस्सा बनने के लिये मेघवाल परिषद ने पौधरोपण अभियान के माध्यम से जिले में एक हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है!बारां जिलाध्यक्ष धनराज उमरचिया व महामंत्री रामेश्वर मेघवाल ने बताया कि अभियान की सफलता के लिये परिषद संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी की सहमति से तहसील प्रभारी बनाये है जिसमे बारां से धर्मेन्द्र मेघवाल,अंता -मांगरोल से मुकेश नारायण शाहबाद किशन गंज से छोटूलाल मेघवाल,अटरू से घासीलाल मेघवाल, कवाई से परमानन्द मेघवाल,छबड़ा से अरविंद मेघवाल, छीपाबडौद से गोकुल मेघवाल को प्रभारी बनाया गया है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.