उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही आज दिनांक 15 -1- 2020 को मकर संक्रांति के दिन वाल्मीकि आश्रम गंगा तट पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। ठंड होने के बावजूद भी भोर से ही श्रद्धालु डुबकी लगाने लगे थे। करीब हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। घोषित तौर पर मकर संक्रांति का स्नान पर्व आज बुधवार को है पर इस बार एक दिन पहले ही गंगा स्नान करने बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच गए थे बुधवार तड़के गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान ध्यान और दान का सिलसिला शाम तक चलता रहा सुबह 5:00 बजे से 12:00 के बीच स्नान घाटों पर भारी भीड़ दिखाई पड़ी । महर्षि वाल्मीकि आश्रम से लेते हुए सीता समाहित स्थल मां जानकी मंदिर एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिन भर लगा रहा। मकर संक्रांति स्नान के लिए प्रशासन ने स्नान घाटों से लेकर भीड़ क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था देखने को मिली ।
इस मौके पर सीतामढ़ी चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मिश्रा एवं सब इंस्पेक्टर हरीश सिंह व कांस्टेबल आदि उपस्थित रहे।
तहसील रिपोर्टर
विजय तिवारी
सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.