उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर समाजवादी पार्टी सदर विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें निर्वतमान जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव जी ने स्नातक विधानपरिषद व शिक्षक विधानप्ररिषद के चुनाव होने वाले है यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है ये चुनाव जितना तभी सम्भव है जब आप लोग इसमें मतदाता सूची मे अधिक से अधिक समाजवादी विचारधारा के लोगों मतदाता बनायेंगे आज की भाजपा सरकार का हाल आपलोग देख ही रहे है किस तरह बेगुनाह लोग मारे जा रहे है लेकिन वहीं सरकार कार्यवाही के बजाय मारे गये बेगुनाह लोगों को गुन्डा हिस्ट्रीशीटर बता रही है इस सरकार मे कोई भी जाती धर्म सुरक्षित नहीं है सरकार अपनी नाकामी छुपाना चाहती हैं वहीं आज किसान बेरोजगार युवा व्यापारी सब आशा भरी निगाह से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देख रहे है वही हम समाजवादी लोगों की जिम्मेदारी होती है की हम इनकी लडाई लडते है और लडते रहेंगे ये चुनाव भी उस लडाई का एक हिस्सा है जिसतरह भाजपा विधानसभा मे पूर्ण बहुमत मे है लेकिन वही विधानप्ररिषद मे नही है इसलिए भाजपा के तानाशाही रवैया को हम समाजवादी लोग हमेशा विधानप्ररिषद मे रोका करते है नहीं तो ऐसा कानून बना देगे जिससे आम जनमानस का जिना मुस्किल हो जयेगा इसलिए यह दोनो चुनाव को हम समाजवादी लोगों को जितना है ये तभी सम्भव होगा जब समाजवादी लोग गांव गांव मे जाकर2016तक ग्रेजुएट हुए छात्रों को वोटर बनायेंगे व शिक्षक से सम्पर्क करे आज समाजवादी विचारधारा के बहुत अधिक शिक्षक व छात्रों की सख्या है बस हमलोग उनके पास पहुंच कर उन्हें दोनों विधानप्ररिषद के होने वाले चुनाव को बारे मे बता कर ओटर बना दे हमे विश्वास है की जौनपुर ही ये दोनों चुनाव जिताने मे अहम भूमिका रहेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जौनपुर के समाजवादीयो पर बहुत ही अधिक विश्वास है हमलोगों उनके विश्वास को कायम रखना है बैठक मे समाजवादी पार्टी स्नातक विधानप्ररिषद के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा व शिक्षक विधानप्ररिषद के प्रत्याशी लालबिहारी यादव हिसामुद्दीन शाह जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी गजराज यादव डॉ लक्ष्य कान्त यादव अलमाश सिध्धिकी विकास सभासद लक्ष्मी शंकर यादव आदि लोगे उपस्थित रहे
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.