प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राशन का वितरण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री एवं प्रभारी मंत्री चित्रकूट नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने चित्रकूट जनपद के विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत बरिया में निगरानी समिति की बैठक, एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण, एवं कोविड मरीजों से बातचीत की, तथा उन्होंने मंचासीन अधिकारियों तथा कर्मचारियों एवं गांव वासियों को भी बधाई दी उन्होंने निगरानी समिति के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी मंत्री जी सर्वप्रथम निगरानी समिति की अध्यक्ष सावित्री देवी ग्राम प्रधान, अमृत त्रिपाठी ग्राम विकास अधिकारी सदस्य, हरिप्रसाद लेखपाल सदस्य, गीता राय, एवं आशा देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सुखिया आशा बहू, सुनीता आशा बहू, श्याम सुंदर सिंह प्रधानाध्यापक, नारायण उचित दर विक्रेता, राजेंद्र प्रसाद किसान सहाक, रामबाबू चौकीदार, दयाराम ग्राम रोजगार सेवक, रामजीत सफाई कर्मी, इन सभी को कोविड नियंत्रण के लिए निगरानी समिति के लिए धन्यवाद दिए । निगरानी समिति के माध्यम से हो रहे कार्यों का उन्होंने प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि इस टीम के द्वारा काफी सहयोग मिला जिस पर कोविड-19 नियंत्रण पाया जा सका। कोविड-19 दूसरी लहर की जो स्थिति बनी जिसको नियंत्रण पाया गया उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी पुलिस अधिक्षक तथा प्रशासनिक लोगों, सभी का इसमें सहयोग है तथा रोक थाम के लिए लोग लगे रहे ऑक्सीजन की व्यवस्था करना सभी जगहों पर पहुंचाया जाना युद्ध स्तर पर लगे रहे। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने फल वितरण कर कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया तथा उन्होंने गांव को चौंकन्ना रहने के लिए भी कहा। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कीट जो 10 दिनों के लिए गांव में पहुंचाई जा रही है उसका अच्छा से सेवन करें ताकि कोरोना से निजात पाया जा सके इसके बावजूद हम अच्छी स्थिति में हैं वैक्सीनेशन कराने लिए उन्होंने 45 वर्ष के ऊपर के लिए प्रोत्साहित की तथा उन्होंने कहा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराया जाए उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है वह साफ साफ बच गए हैं तथा अपवाद लोगों का वैक्सीनेशन से मृत्यु हुई है। इस भ्रम में ना रहे अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं मंत्री जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन वितरण किए जिसमें रानी देवी, सोनिया, सुरतिया, सुनीता, बदिया आदि लोग राशन वितरण किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि रेहड़ी, ठेला आदि कार्य करने वालो के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं जिससे कोरोना कर्फ्यू में परेशानी ना हो जिसका वितरण किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि कोविड काल में मुख्यमंत्री जी गांव-गांव में जाकर कार्य किए तथा कोरोना से निजात पाने के लिए हर प्रयास किए उन्होंने खोए स्थित कोविड अस्पताल की भी प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि वहां की साफ-सफाई बहुत अच्छी है इस अवसर पर जिला अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव एवं जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव आदि संबंधित लोग उपस्थित थे

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट