उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि ) रायबरेली तहसील लालगंज ब्लॉक खीरों चौराहे की नाली कभी साफ नहीं
होती हैं वहां से पानी निकलता ही नहीं सिर सफाई के नाम पर खेल करते हैं सफाई कर्मी रोड का कूड़ा किनारे करके लगा देते हैं कूड़ा नाली के पास लगा देते हैं सफाई कर्मी और दिन भर मौज मारा करते हैं ऐसा ही चलता रहा गंदे कि एक तरफ सरकार स्वच्छ रहने की बात करती है दूसरी तरफ नगर पालिका में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं लोग कहते भी हैं तो उनकी बातों का ध्यान नहीं देते हैं वहीं पर एडीओ पंचायत विनय चौधरी विनय चौधरी भी बड़े अगर जनता कहती भी है तुमसे कहते हैं आप चुप बैठो जो हो रहा है उसे होने दो यह कहां की व्यवस्था है कहां ऐसे भ्रष्ट अधिकारी हैं यहां का मुझे यही निवेदन है कि खीरों कस्बे में मेन चौराहे में जांच करवाई कीजाए
रिपोर्ट तहसील संवाददाता चंदन सोनी लालगंज रायबरेली
You must be logged in to post a comment.