आई0टी0आई0 के छात्रों को भी मिलेगा बाल सेवायोजना का लाभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (आई0टी0आई0) के विद्यार्थियों को भी मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना का लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए कोरोना की वजह से दिवंगत हो चुके अभिभावकों के विद्यार्थियों की सूचना मांगी है। गौरतलब है कि बाल सेवा योजना के तहत उन बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था का ध्यान रखा जायेगा, जिनके अभिभावकों की मौत कोरोना होने की वजह से हो गयी है आई0टी0आई0 जौनपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने सभी राजकीय एवं निजी आई0टी0आई0 संस्थानों से 18 वर्ष से कम आयु के उन प्रशिक्षणार्थियेां का ब्यौरा तत्काल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर में जमा करने हेतु अनुरोध किया गया है, जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोरोना की वजह से हो चुकी है, इसके अतिरिक्त ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिनके माता-पिता में एक की मृत्यु 01 मार्च 2020 से पहले और दूसरे की मृत्यु कोरोना काल में हुयी है, उनका ब्यौरा मांगा गया है, ऐसे प्रशिक्षार्थियों के परिवार की सालाना आय रूपया-02 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी मूलरूप से उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए है।

व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के पात्र प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट/लैपटाप की सुविधा सरकार की तरफ से उपलब्ध करायी जायेगी।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर