दीवानी न्यायालय परिसर में टीकाकरण कैंप का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवानी रावत ने अवगत कराया कि जनपद न्यायालय परिसर जौनपुर में 1 जून से 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए चल रहे टीकाकरण शिविर में लोग बढ़-चढ़ कर उत्साह के साथ कोविड-19 का टीका लगवाकर आयोजन को सफल बना रहे है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश शासन व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से जनपद न्यायालय में टीकाकरण शिविर लगाया गया है।

माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एम0 पी0 सिंह द्वारा इस जजशिप के सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण, पीएलवी व उनके पारिवारिक सदस्यों से यह अपील की गयी कि किसी भी प्रकार की भ्रान्तियों से बचे तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के साथ वैक्सीन की डोज अवश्य लें।
इस अवसर पर श्रीमती शिवानी रावत, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी जनपद वासियों से अपील की गयी कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए अपनी सुरक्षा अवश्य करें तथा वैक्सीन की डोज समय से लें तथा अवगत कराया गया कि टीकाकरण शिविर में दिनांक 01.06.2021 को 60, दिनांक 02.06.2021 को 60, दिनांक 03.06.2021 को 60, दिनांक 04.06.23021 को 58, दिनांक 05.06.2021 को 62, दिनांक 07.06.2021 को 30 लोगों सहित 330 जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं परिवारीजन, कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्तागण, पीएलवीगण द्वारा वैक्सीन की डोज ली गयी तथा आज 08 जून 2021 को दीवानी बार एसोसिएशन के 91 अधिवक्तागण द्वारा वैक्सीन की डोज ली गयी। इस प्रकार अब तक कुल 421 लोगों द्वारा वैक्सीन की डोज ली जा चुकी है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर