उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जलालपुर: क्षेत्र के महिमापुर निवासी स्वर्गी मालिका गुप्ता ने बड़े बेटे सुरेश चंद वही छोटे बेटे महेश चंद्र के नाम पर बकराबाद में एक जमीन बैनामा लिया था जिसमें महेंद्र चंद्र ने अपने हिस्से वाली जमीन व अपने विकलांग भाई के जमीन पर अवैध रूप से सालों से कब्जा किए बैठा है बार बार कहने पर हमारा हिस्सा नहीं देने के लिए तैयार है वही सुरेश चंद्र के तीन पुत्र एक पुत्री जोकि वह भी दोनों पैर से विकलांग है सुरेश चंद्र बाजार में पांच वर्ष से फुटपाथ पर लाई चना नमकीन इत्यादि की दुकान लगाता है जिससे उनका घर गिरस्ती सही ढंग से नहीं चल पाता है और ऊपर से लॉकडाउन लगने के कारण से कर्ज लेकर अपने परिवार का जीवन यापन चल रहा है वही विकलांग के भाई महेंद्र चंद्र की गांव में बड़ी गोलबन्दी है अपने गोलबन्दी के बल पर अपने हिस्से की जमीन पर मकान बनवा रहे हैं और साथ ही अपने विकलांग भाई की जमीन पर कब्जा किया हुआ है मांगे जाने पर किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं होता है वही काफी बार रिश्तेदारों के बीच पंचायत भी हुआ कब्जे वाली जमीन को हर बार समय मांगते हैं अब खाली करेंगे तब खाली करेंगे करते-करते पांच वर्ष बीत गए फिर भी खाली करने को तैयार नहीं होता है उसी से परेशान सुरेश चंद ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.