सड़क दुर्घटना में देवर की मौत, भाभी घायल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम हुए सड़क हादसें में देवर की मौत हो गई। जबकि उनकी भाभी गम्भीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम क्षेत्र के ग्राम मलहज निवासी 30 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र तिलकधारी अपनी भाभी 40 वर्षीय शिवकुमारी पत्नी बुधीराम के साथ बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर की तरफ से अपने घर मलहज आ रहे थे। रास्ते में सुरिस स्थित पेट्रोल पम्प के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने टक्कर मार दी जिससे दिलीप की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उनकी भाभी शिवकुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार हेतु राजकीय पुरूष चिकित्सालय लाये। जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर दिलीप के मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर