पांच करोड़ की लागत से गड्ढामुक्त होंगी 363 सड़कें

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर। जिले में बदहाल हो चुकीं 363 सड़कों को जल्द ही गड्ढामुक्त करने का अभियान शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग ने लगभग 744 किलोमीटर सड़क को गड्ढामुक्त करने के लिए पांच करोड़ 19 लाख रुपये खर्च होने का आकलन पत्र शासन को भेज दिया है। उम्मीद है कि इसी माह के अंत तक शासन से स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग संबंधित सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम शुरू कर देगा।
जिले में कई मार्ग इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति ग्रामीण क्षेत्र में बने लिंक मार्गों की है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन करना काफी मुश्किल हो गया है। लोग लगातार मार्गों को गड्ढामुक्त करने की मांग भी कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते लोक निर्माण विभाग भी सड़कों की बदहाली दूर करने में असमर्थ रहा। इससे सड़कों की हालत और खराब हो गई। अब जिले में लॉकडाउन हटने के बाद लोक निर्माण विभाग सड़कों की मरम्मत करने के लिए तेजी से काम शुरू करने की तैयारी में है।
बीते दिनों शासन ने लोक निर्माण विभाग से गड्ढामुक्त योजना के तहत सड़कों की मरम्मत के लिए सूची मांगी थी। बताया जाता है कि लोक निर्माण विभाग ने जिले की ऐसी 363 सड़कों की सूची तैयार की है। इनकी कुल लंबाई करीब 744 किलोमीटर है। विभाग ने शासन को सड़कों की सूची व लंबाई भेजने के साथ ही इस पर आने वाले लगभग 5 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से भी अवगत करा दिया है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो जून के अंत तक शासन से स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद इन सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम शुरू होगा। लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि शासन से अनुमति मिलने के बाद अक्तूबर तक इन सभी सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा।
सड़क बदहाल होने से आवागमन में परेशानी
अकबरपुर तहसील क्षेत्र के कटरिया सम्मनपुर मार्ग की बदहाली का खामियाजा करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव निवासी अनंतराम वर्मा, संजीवन जायसवाल, नरवीर वर्मा, संजय राजभर व सुनील शर्मा आदि का कहना है कि एक वर्ष पूर्व ही इस सड़क को बनाया गया था। परंतु पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए इसी मार्ग से मिट्टी की ढुलाई की जा रही है। इससे यह सड़क बदहाल हो गई हैं। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। भरतपुर गिरंट से पचड़वा मार्ग की बदहाली से करीब एक दर्जन गांव के ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं। इस मार्ग से लोग केदारनगर व अन्नावां बाजार, कटेहरी आदि स्थानों पर जाते हैं। जगह-जगह गिट्टी उखड़ जाने से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। महरुआ से जैतूपुर को जाने वाले शहीद उदयप्रताप सिंह मार्ग की बदहाली भी दूर कराने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। इस मार्ग से करीब दो दर्जन गांवों के नागरिक आवागमन करते हैं। स्थानीय मानप्रकाश सिंह, रिंकू, संजय सिंह व राजेंद्र आदि का कहना है कि सड़क बदहाल होने से आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।
अक्तूबर तक सड़कें दुरुस्त करने का लक्ष्य
जिले की 363 सड़कों को गड्ढामुक्त करने की योजना तैयार कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। शासन से अनुमति मिलने के बाद इन सड़कों पर तेजी से काम शुरू किया जाएगा। अक्तूबर तक इन सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
-शंकर्षणलाल, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक
कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर