कल दिनांक 10/06/2021 को R.C.C Memorial Multi Speciality Hospital And Trauma Centre बस्ती महादेवा रोड पर लगेगा कुशल डाक्टरों के नेतृत्व में विशाल कैम्प जिला अम्बेडकर नगर के मरीजों के लिए विशेष छूट

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

मित्रों आपको बड़े हर्ष के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कल दिनाँक 10/06/2021 को “R.C.C Memorial Multi Speciality Hospital And Trauma Centre”, बस्ती में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें लेज़र विधि द्वारा बवासीर, भगन्दर, फिस्टुला आदि का उचित मूल्य पर सफल ऑपरेशन किया जाएगा।
इस ऑपरेशन में मरीज को कोई चीरा टाँका व दर्द नही होता साथ मे ये भी अवगत कराना चाहता हूँ कि जिला अम्बेडकर नगर के मरीजों के लिए विशेष छूट रहेगा । सम्पर्क सूत्र-8299588871

रिपोर्ट- रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर