एनसीसी के छात्रों द्वारा वैक्सीनेशन जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के एनसीसी के छात्रों द्वारा शहर में वैक्सीनेशन जागरूकता रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के परिसर से रवाना किया।

उक्त जन जागरूकता रैली चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी से चलकर पटेल तिराहा, ट्रैफिक चौराहा होते हुए काली देवी मंदिर पुरानी बाजार से लेकर शहीद चौक होते हुए चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में समाप्त की गई। छात्रों ने रैली के दौरान नारे लगाते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी ने एनसीसी के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोग जो 18 वर्ष से ऊपर हैं तो वैक्सीनेशन आज ही कराएं जिसमें एनसीसी कमांडर कुलदीप कुशवाहा ने तत्काल जिलाधिकारी के सम्मुख वैक्सीनेशन कराया जिसको देखते ही एनसीसी के छात्र प्रेम राज, संदीप पांडेय, गोविंद प्रसाद, रोहित पटेल आदि दर्जनों छात्रों ने वैक्सीनेशन कराया।
जिलाधिकारी ने एनसीसी के छात्रों से कहा कि आप लोग अपने परिवार के लोगों को जिनकी उम्र 18 वर्ष से 44 वर्ष के मध्य तथा 45 वर्ष से ऊपर के लोग हैं उनका भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं इसके साथ ही साथ आप लोग अपने मित्रों गांव मोहल्ला परिवारों में भी लोगों को जागरूक करके अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाएं ताकि वैश्विक महामारी से हम आप सबको निजात मिल सके और जो इस कोविड-19 के चलते पठन-पाठन आप लोगों का बाधित है वह भी सुचारू रूप से शुरू हो सके मेरी आप सभी लोगों से यही अपील है। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन लगवाने में कोई भी व्यक्ति घबराए नहीं इस बीमारी का इलाज वैक्सीन ही है वैक्सीन लगने से कोई समस्या नहीं होती है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, प्रधानाचार्य चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी डॉ रणवीर सिंह चौहान, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के एनसीसी प्रभारी ऋषि कुमार शुक्ला, स्काउट गाइड के सचिव सुरेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी तथा विद्यालय के एनसीसी के छात्र मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट