पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रेस क्लब ने सौपा डीएम को ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। प्रतापगढ़ जिले में बीते दिनों abp न्यूज़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की शराब माफियाओ द्वारा हत्या के मामले को लेकर प्रेस क्लब चित्रकूट ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को सौपा है। प्रेस क्लब चित्रकूट ने ज्ञापन के माध्यम से म्रतक पत्रकार के परिजनों को 1 करोड़ रूपये का मुआवजा और हत्यारो को कड़ी सजा की मांग की है। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार से कानून बनाये जाने की भी मांग की है। इस दौरान प्रेस क्लब चित्रकूट के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी, महासचिव रतन पटेल,संरक्षक हेमराज कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद यादव, सचिव शाह आलम मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट