जिलाधिकारी ने जन चौपाल लगाकर लोगों को वैक्सीनेशन लिए किया जागरूक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने रैन बसेरा सीतापुर के भजन संध्या स्थल प्रांगण में जन चौपाल लगाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष से हम लोग इस कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं आप लोगों का रोजी रोजगार बंद है आवागमन भी बंद है मजदूरी भी करने को नहीं मिल पा रही है जिससे आप लोगों की आर्थिक आमदनी कमजोर होती जा रही है, अब हमारे भारत के वैज्ञानिकों ने दो वैक्सीन बनाई है जो इस कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए कारगर है मास्क के बाद वैक्सीन लगवाएं हमारे जनपद की टीम गांव कस्बा पर जाकर वैक्सीन लगा रहे हैं अप्रैल-मई माह में यह रोग अधिक फैला जिसके कारण हमारे जनपद में 61 लोगों की मृत्यु हुई जिन्हें हम लोग नहीं बचा पाए,आप लोगों के अंदर वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम है तो उसे दूर करें और 18 वर्ष से आयु के ऊपर महिला पुरुष वैक्सीन शत प्रतिशत अवश्य लगवाएं ताकि आपका परिवार सुरक्षित रहे, उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इसी रैन बसेरा परिसर भजन संध्या स्थल पर कोविड-19 टीकाकरण का कैंप लगाया जाएगा आप लोग बढ़-चढ़कर टीकाकरण कराएं अपने परिवार के जीवन की चिंता करें यह बीमारी जान की आफत बनकर आई है इससे बचने के लिए आप लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं, जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित जनों से हाथ उठाकर संकल्प दिलाया कि हम लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएंगे।
अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह ने कहा कि इस वैश्विक महामारी को देखते हुए सत प्रतिशत टीकाकरण कराकर अपने परिवार को सुरक्षित रखें,
उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश ने कहां की इस महामारी को देखते हुए पहले प्रथम चरण में 60 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई फिर 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच के लोगों को और अब 18 वर्ष से 44 वर्ष के मध्य तथा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को यह वैक्सीन निःशुल्क लगाई जा रही है, आप लोग अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं आप लोग भारी संख्या में आकर वैक्सीनेशन कराएं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज ने कहा कि पहली बार की अपेक्षा यह बीमारी दूसरी लहर में बहुत खतरनाक आई थी जिसमें हमारे जनपद में कई लोगों की जान गई है और हम लोग उन्हें बचा नहीं पाए कोरोना का मात्र एक उपाय वैक्सीन ही है वैक्सीन से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है अगर प्रतिरोधक क्षमता नहीं है तो आपके शरीर में समस्या होगी कोई भी भ्रांति में न पड़े आप लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाएं 18 वर्ष से अधिक के सभी लोग महिला पुरुष वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा, सफाई निरीक्षक नगर पालिका परिषद कर्वी केके शुक्ला, डीसी शिवा कुमार, रवि ज्ञानेंद्र, आर आई लाल बहादुर, अशरफ बाबू सहित संबंधित अधिकारी कथा सभासद बुद्ध प्रकाश,जागेश्वर प्रसाद यादव, संगीता कुशवाहा, मुन्ना लाल सोनकर, भवानी शरण, पप्पू खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा भारी संख्या में जनता मौजूद रही।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट