प्रेम प्रसंग के चलते खेत में सो रहे युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने चंद घंटो में किया खुलासा

(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर — शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गयी जब पत्नी के प्रेमी ने पति को मौत के घाट उतार दिया परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया था हत्या का आरोप लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी के प्रेमी को हिरासत में लेकर घटना का पर्दाफाश कर दिया
दरअसल बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम ररूआ निवासी जागेश्वर दयाल खेत पर बीती रात सो रहा था तभी पत्नी के प्रेमी गंठा ने धारदार हथियार से युवक की चारपाई पर ही बेरहमी से हत्या कर दी और शव को धान के खेत से घसीटते हुए पास में ही राजकुमार के खेत में लगी शिवाली के खेत मे डाल दिया जबकि परिजनों ने आशंका जतायी थी कि 15 वर्ष पूर्व हत्या के मामले में मृतक जागेश्वर दयाल मैन गवाह थे आखरी फैसला कोर्ट द्वारा कुछ ही दिनों में होने वाला था विरोधी राजीनामा के लिए मृतक पर दबाब बना रहे थे आए दिन धमकियां देते थे और बीती रात हत्या कर दी जबकि मृतक की पत्नी जय देवी ने बताया वह घटना के वक़्त शादी समारोह में गयी हुई थी आपको बताते चले मृतक अपने पीछे 5 बच्चों को छोड़ गया बंडा थाना प्रभारी मनोज कुमार सीओ पुवायां मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही शक के आधार गॉंव के ही गंठा को हिरासत में लिया कड़ाई से पूछताछ करने पर गंठा ने बताया उसका मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था घटना से एक दिन गंठा का मृतक से विवाद हुआ था मौका पाकर बीती रात हत्या को अंजाम दिया
===================================

ब्यूरो रिपोर्ट -विजय सिंह शाहजहांपुर