राजाराम एंड सन्स के प्रोपराइटर अमित गुप्ता ने पीएचसी करंजाकला, सिद्दीकपुर को लिया गोद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए समाजसेवी अपने-अपने क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों को गोद लेकर उनमें अत्याधुनिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं, इसी क्रम में जौनपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाजसेवी ने पीएचसी करंजाकला, सिद्दीकपुर को गोद लिया। उन्होंने भवन, पेयजल व्यवस्था, दवाओं के रखरखाव, पैथालाजी, महिलाओं के प्रसव की व्यवस्था, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों आदि के स्थितियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त किया और बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लिया है और पूरा प्रयास होगा कि कोरोना की तीसरी लहर यदि आई तो इन अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहे जिससे लोगों को परेशानी न हो, समाजसेवी अमित गुप्ता ने बताया कि वे इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से कराएंगे, पीएचसी में पेयजल और दवाओं के रखरखाव, भवन मरम्मत, उपकरण आदि का कार्य वे स्वयं करायेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रकरंजाकला में पौधारोपण एवं साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया और कहा कि अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं से शीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर

error: Content is protected !!