जल स्तर का दबाव बढ़ने के कारण 112 मीटर ऊपर पार हुआ

उत्तर प्रदेश(राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) कानपुर के गंगा नदी का जल अस्तर पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण 112 मीटर पार होने से खतरा बराबर दिखाई दे रहा है इसके कारण जल स्तर को लेकर 30 गेट खोले गए जिस से जलका जो दबाव था इस गेट के खोलने से दबाव कम हो गया और कानपुर गंगा नदी बरसात के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य कानपुर उत्तर प्रदेश भारत