उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)बहराइच जिले के।विकासखंड तेजवापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तिंगाई के मजरा इनामी जसौरा में प्रधानमंत्री आवास देने के नाम पर ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा लाभार्थी से अवैध धन वसूली व पात्र लाभार्थी को अपात्र घोषित करने का मामला प्रकाश में आया है।मामले की शिकायत पीड़ित ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सहायक निदेशक से किया है।
गांव निवासी सुनीता पत्नी शिव कुमार ने पत्र लिखकर बताया है कि प्रार्थिनी अनुसूचित जाति की है।प्रार्थिनी का घर मिट्टी का बना हुआ है जिस पर छप्पर रखा हुआ उसी में अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर रही है ।प्रार्थिनी द्वारा प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में पक्के आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। किंतु प्रधानमंत्री आवास प्लस रजिस्ट्रेशन सूची की जांच हेतु गठित टीम द्वारा अपनी जांच के समय लाभार्थी की फर्जी रिपोर्ट लगा दी जिससे लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सका।इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी राम कुमार आर्य द्वारा आवास दिलाने के नाम पर आ
पांच हजार रुपए की मांग की गई जिसे प्रार्थिनी ने दे दिया। लेकिन अभी तक पीड़ित को आवास नहीं मुहैया हो सका है। मामले की शिकायत जब पीड़िता ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर किया तो पोर्टल पर जांच टीम द्वारा लाभार्थी को अपात्र व पक्का मकान बना होने का हवाला देते हुए शिकायत को खारिज कर दिया गया।खंड विकास अधिकारी तेजवापुर चन्द्र भूषण यादव ने बताया कि हम स्वयं लाभार्थी के घर जायेगे। यदि लाभार्थी पात्र पाया जाता है तो उसे आवास प्लस सूची में शामिल कर आवास दिया जाएगा।,,
बाइट लाभार्थी -: सुनीता पत्नी
बाइट लाभार्थी -: शिवकुमार
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे बहराइच उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.