रेलवे अंडरपास में जलभराव से आजिज जनता ने डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में नाव चलाकर किया विरोध प्रदर्शन एवं सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि

 

जौनपुर।हैदरपुर से धनियामऊ सम्पर्क मार्ग पर जंगीपुर में स्थित रेलवे अंडरपास में बारिश के दिनों में जलभराव हो जाने की वजह से आवागमन बाधित हो जाता है ।दर्जनों गाँव के हजारों ग्रामीणों के आने जाने में भारी अशुविधा का सामना करना पड़ता है । इस समस्या को लेकर हैदरपुर निवासी डॉ प्रभात विक्रम सिंह अपने साथियों के संग पिछले कई वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे है और शाशन प्रशंशन से गुहार लगा रहे है । इसी कड़ी में आज पुनः डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामवशियो में जलभराव में खड़े होकर और प्रतीकात्मक नाव तैरकर रेल प्रशाशन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया ।।श उन्होंने रेल मंत्री से त्वरित कार्रवाई अथवा स्टीफ़े की मांग की । डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने मल्हनी के विधायक लकी यादव जी एवं बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा जी पर जनता की परेशानियों को ध्यान न देने एवं स्वयं में मस्त रहने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि इस सड़क से दोनो ही विधानसभा के गाँव लगे हुए है पर कोई भी विधायक जनता के दरवाजे पर आकर समस्या को नही सुनता , न ही उसका निराकारन करता है ।आगे उन्होंने कहा कि यदि जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव जी वोट लेने के बाद से गायब है । आज तक किसी ने उनका चेहरा भी नही देखा ।।डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने रेल मंत्री को चेताया कि अगर जनता को इस समस्या से निजात नही दिया गया तो आगे जनता मजबूरन रेल -रोको अभियान को बाध्य होगी । डॉ विक्रम सिंह के नेतृत्व में सम्बंधित ज्ञापन सरायहारखू के स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया । उक्त मौके पर बक्शा के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह जी अपने साथियों के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपस्थित रहे ।उक्त मौके पर समस्त ग्रामवशियो मुख्य रूप से निर्भय सिंह, मुकेश यादव,मनोज बिन्द,बबलू,चंद्रजीत गुप्ता,इमरान,रिज़वान, सत्यम मिश्रा,किट्टू,मंजीत शर्मा, सहित सैकड़ों लोग रहे ।।

 

Abhishek shukla