अयोध्या फोरलेन/चौड़ीकरण के संबंध में उद्योग व्यापार मंडल की बैठक संपन्न

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या

25 जून अयोध्या फोरलेन/चौड़ीकरण के संबंध में वरिष्ट व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री नंदलाल गुप्ता के प्रतिष्ठान पर कपिल गंज हनुमानगढ़ी अयोध्या पर संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता प्रेम सागर मिश्रा ने किया व संचालन नंद कुमार गुप्ता ने किया बैठक में व्यापारी नेता सुफलचंद मौर्य ने कहा की हम सब किसी भी कीमत पर अपनी दुकान को छोड़ेंगे नहीं इसके लिए जो भी आंदोलन करना होगा वह किया जाएगा।व्यापारी नेता शक्ति जायसवाल ने कहा की फोरलेन एक केवल योजना को आगे बढ़ाने का कारण नहीं तमाम अन्य विकल्प भी अयोध्या में तलाशे जा सकते हैं।पंकज सरार्फ ने कहा आंदोलन की एक व्यापक रणनीति बननी चाहिए। कन्हैया मोदनवाल ने कहा कि शासन का यह रवैया ठीक नहीं है चौड़ीकरण की आवश्यकता शहर के अंदर है ही नहीं इसके अन्य विकल्प तलाशे जा सकते हैं।सुरेश मोदनवाल जी ने कहा कि प्रशासन की बातों पर विश्वास करना बहुत कठिन कार्य है जब तक लिखा पढ़ी में कोई बात ना हो व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। वरिष्ठ नेता कृष्णा मोदनवाल जी ने कहा कि बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। कन्हैया मोदनवाल जी ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन व्यापारियों पर दबाव बनाकर कार्य कर रहा है व्यापारी आंदोलन करने के लिए अब मजबूर हो रहे हैं।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 27फरवरी को खाड़ी अखाड़ा अयोध्या अयोध्या के समस्त व्यापारियो की खुली बैठक कर आन्दोलन की रूपरेखा तय कर फोरलेन/चौड़ीकरण का वृहद पैमाने पर विरोध किया जायेगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रेमसागर मिश्र, सुफल चन्द्र मौर्य कन्हैया मोदनवाल, बालकृष्ण वैश्य,अचल कुमार गुप्ता विनोद श्रीवास्तव नन्द लाल गुप्ता विकास गुप्ता विपिन राय पंकज सर्राफ डब्लू पंकज गुप्ता मनीष गुप्ता ओंकार मोदनवाल महेंद्र गुप्ता हनुमान सैनी राम जी निगम,उदय सैनी, बैजनाथ मोदनवाल सुरेश मोदनवाल सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल