उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट – तहसील मानिकपुर के चर गांव स्थित प्राचीन सिद्ध श्री सोम सरकार मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण की महा कथा के तीसरे दिन श्री लइना बाबा सरकार धाम शिव रामपुर से पधारे राष्ट्रीय संत स्वामी कमल दास जी बापू ने कहा कि अगर राम को पाना है अर्थात भगवान राम की कृपा प्राप्त करना चाहते हो तो सबसे पहले हनुमान बनो अर्थात मान अपमान का त्याग करो क्यों कि मान अपमान का त्याग किए बिना भगवान राम की कृपा किसी पर नहीं होती है चाहे जितना जप तप व्रत करते रहो !
इसी तरह अगर भगवान कृष्ण को पाना चाहते हो अर्थात भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त करना चाहते हो तो पहले राधा बनो अर्थात काम क्रोध लोभ मोह मद मत्सर इन षट विकारों का त्याग करो तभी राधा बन सकते हो और भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त कर सकते हो क्योंकि राधा का निर्मल मन था इसलिए भगवान कृष्ण राधा जी के हमेशा बस में रहते थे! भागवत जी का पूरा नाम क्या है जानते हो श्रीमद् भागवत महापुराण अर्थात श्री का मतलब है राधा और भागवत का मतलब है भगवान कृष्ण !
तभी तोश्रीमद्भागवत पंचम वेद और राधा कृष्ण का साक्षात रूप है!
दिनांक 26 जून 2021 को श्री सुखदेव जन्म, वामन चरित्र, श्री राम जन्म की कथा सुनाई जाएगी!
भागवत कथा के आयोजक मंदिर महंत रामकृष्ण दास त्यागी ,भौंरी निवासी फूलचंद पयासी , विक्रम द्विवेदी, छोटा रलिया ठेकेदार, राजकरण यादव दुकानदार आदि प्रमुख रहे!
*रिपोर्टर* पंकज सिंह राणा
जनपद- चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.