समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वर्गीय राममूर्ति यादव का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

निर्वतमान जिलाअध्यक्ष लालबहादुर जी अध्यता मे सम्पन्न हुआ जिसमें उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए लालबहादुर यादव ने कहा स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन मे सक्रिय भूमिका रही डॉ राम मनोहर लोहिया के संपर्क मे आना तथा भूमिगत होकर आन्दोलन चलाए और अध्यापक थे लेकिन जब 1962 मे डॉ राम मनोहर लोहिया के निर्देश पर अध्यापक पद से इस्तीफा देकर बयालसी विधानसभा से चुनाव लडना और तत्कालीन गृहमंत्री स्वगीर्य हरगोविंद सिह ने संदेश दिया कि चुनाव न लडे जहां कहें मै फिर से नौकरी दे दूँ या कांग्रेस संगठन कोई बडा पद दे दूँ लेकिन इन्होंने विनम्रता पूर्वक अस्वीकार कर दिया और कहा कि मै सिद्धांत से समझौता नहीं कर पाउंगा जिस समय वे चुनाव लड रहे थे उस समय डॉ राम मनोहर लोहिया स्व राजनरायन सिह स्व रामसेवक यादव दो बार प्रचार हेतु समय दिए थे जिस समय जय प्रकाश नरायण का आन्दोलन चल रहा था गिरफ्तारीया हो रही थी उसी समय यह भूमिगत होकर आन्दोलन को संचालित किया साठ के दशक मे लोहिया के निर्देश पर अंग्रेजी हटावो आन्दोलन चला था उस समय बढ चढकर भाग लिए तथा जेल भरो आन्दोलन मे कई बार जेल भी गये वही पूर्व एमएलसी ललंन प्रसाद यादव ने कहा वे सामाजिक जीवन समाज के बारे मे भी काफी रुचि थे अध्ययन मे भी समय दिया करते थे डॉ लोहिया भी सभी पुस्तकें अपने पास रखते थे बीबीसी सूनना उनकी फेबरेट हाबी थी पूर्व मत्री जगदीश नरायण राय ने कहा की जब डाक्टर लोहिया फरूखाबाद से उप चुनाव लड रहे थे उस समय कन्नौज मे इनकी ड्यूटी लगी थी उसी समय से ये मुलाकात सिह यादव और डाक्टर लोहिया के आदर्श से प्रभावित होकर उनके अनुयायी बने स्वगीर्य राममूर्ति यादव के लिए 4अगस्त 2015 को दिन भावुक था जब मुलायम सिंह यादव तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संयुक्त हस्ताक्षर से इनको अपने हाथों से प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया वहीं विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई की बडी माता सीता देवी के निधन पर श्रधांजलि दि गयीं सभा मे मुख्य रूप से यसवंता यादव सभापति यादव श्याम बहादुर पाल राजदेव यादव नि जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी पप्पू रघुवंशी डॉ लक्ष्मी कान्त यादव नन्दलाल यादव पूनम मौर्या गप्पू मौर्या अलमाश सिध्धिकी। इर्शाद मंन्शुरी दीपक जयसवाल गजराज यादव मिन्टू यादव मुकेश यादव अनील यादव दीपक गोस्वामी नितेश यादव आदि संचालन नि जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया

 

 

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर