छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के खिलाफ नौजवान भारत सभा का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। नौजवान भारत सभा की ओर से 69000 शिक्षक भर्ती मामले में उपमुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज और ग़िरफ़्तारी के खिलाफ मऊ ब्लॉक के भैरमपुर गाँव में स्थित सावित्रीबाई फुले पार्क में प्रदर्शन किया गया। नौजवान भारत सभा के रवि ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले की वज़ह से आरक्षित वर्ग को लगभग 25000 सीटों का नुकसान हुआ है। आज जब छात्र-युवा इस भर्ती में नयी मेरिट लिस्ट जारी करने, घोटाले में शामिल अभ्यर्थियों को दंडित करने और शिक्षा मन्त्री सतीश द्विवेदी तथा कार्मिक मन्त्री का पद पर बैठे उपमुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफ़े की माँग को लेकर सरकार के सामने पहुँचे तो उन पर लाठियाँ बरसाई गयी। ग़ौरतलब है कि प्रदेश में रोज़गार के नाम योगी सरकार केवल जुमले उछालने में लगी हुई है। चार साल में चार करोड़ नौकरियों का जुमला उछालने वाली सरकार की सच्चाई यह है कि प्रदेश में सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को समाप्त किया जा रहा है। जो थोड़ी बहुत भर्तियाँ निकल भी रही हैं, उनमें भी आरक्षण जैसे नियमों को ताक पर रख कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अभी हाल ही में बेसिक शिक्षा मन्त्री सतीश द्विवेदी के भाई को ईडब्ल्यूएस कोटे से सिद्धार्थनगर में नौकरी दे दी गयी। बाद में जब इस मुद्दे पर हो हल्ला हुआ तब जाकर उसे इस्तीफ़ा देने पर मजबूर होना पड़ा। आज हालत यह है कि बहुत से योग्य छात्र-युवा कई वर्षों तक तैयारी करने के बाद भी बेरोज़गारी में धक्के खा रहे हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले प्रदेश सरकार सभी भर्तियों में पाँच साल के लिए अनिवार्य संविदा लागू करने जा रही थी। छात्रों-युवाओं ने अपनी एकता के दम पर सरकार को मुँहतोड़ ज़वाब दिया। अगर योगी सरकार अपने रवैये से बाज आते हुए प्रदेश में सभी खाली पड़े पदों पर ज़ल्द से ज़ल्द भर्ती प्रक्रिया नहीं शुरू करती है, तो पूरे प्रदेश में एक बड़े आन्दोलन की शुरुआत की जाएगी।

नौजवान भारत सभा के सुरेश ने बताया कि परसो ही पटना में एसटीईटी के छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। एसटीईटी के छात्र, कई बार घोटालों का शिकार हो चुकी शिक्षक भर्ती की बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता की माँग कर रहे थे। वास्तव में देश भर में छात्रों-युवाओं पर हमले का दौर तेज़ हो चुका है। सारे सरकारी विभागों को औने-पौने दामों पर निजी हाथों में बेंचा जा रहा है। जिन विभागों में थोड़े-बहुत पद बचे भी हैं, वे भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जा रहे है। इसके खिलाफ़ आवाज़ उठाने वाले छात्रों पर बर्बर हमले किये जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में आज देश भर में छात्रों-युवाओं को अपनी क्रान्तिकारी एकजुटता के दम पर इस हमले का जवाब देना होगा।विरोध प्रदर्शन में रवि, वीरेंद्र,रामसलोने, राहुल, चन्दन, कुलदीप,अजय, अंकित,सुरेश आदि उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट