उपजिलाधिकारी के द्वारा संग्रह अमीनो के साथ राजस्व वसूली के संबंध में बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उपजिलाधिकारी मानिकपुर के द्वारा संग्रह अमीनों के साथ राजस्व वसूली के संबंध में बैठक की गई। बैठक में तहसीलदार मानिकपुर ,डब्ल्यू बी एन, और सभी अमीन उपस्थित रहे ।बैठक में उपजिलाधिकारी द्वारा शासन के मानकों के अनुरूप वसूली हेतु निर्देशित किया गया ,जिसमें भू -राजस्व की वसूली में राजस्व परिषद के मानक के अनुरूप वसूली करने हेतु सभी अमीनों को कहा गया ।इसके साथ ही विविध देयों की आर सी वार समीक्षा की गई और कहा गया कि प्रत्येक मद में वसूली की जाय , डब्ल्यू बी एन को निर्देशित किया गया कि वसूली की समीक्षा प्रति सप्ताह की जायेगी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट