राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद पुलिस की कार्रवाई को लेकर जुआरियों ओर सटोरियों में मची खलबली छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जुएं ओर सट्टे की एक दिन में दो बड़ी कारवाई कर 11 जुआरियों ओर सटोरियों को किया गिरफ्तार जिसको लेकर मची खलबली छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक बारां विनीत कुमार बंसल द्वारा अवैध कार्यो जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री , अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान एव पुराने प्रकरणो मे फरार आरोपीयो की धड़पकड संबंधी अभियान के आदेश की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविजन मे श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री ओमेन्द सिंह द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना मे रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छिपाबड़ौद द्वारा कार्यवाही हेतु आज दिनांक 05.07.2021 को श्री रफ़ीक asi, श्री रमेश हैडकानि0 155 , श्री रमेश हेड कानि 900 के नेतृत्व मे तीन टीमो का गठन किया गया। श्री रफ़ीक asi ने मय टीम के प्रभावी कार्यवाही कर अस्पताल के पीछे से 5 जुआरियों को जुआ रकम 5220 रुपये मय जुआ उपकरण के गिरफ़्तार कियाl श्री रमेश हैडकानि0 155 के नेतृत्व मे टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुये सती मोहल्ला के पास छीपाबडौद से 1 सटोरिये वसीम खान को सट्टा रक़म 1250 रुपये मय सट्टा उपकरण सहित गिरफ्तार किया। श्री रमेश हेडकानि 900 के नेतृत्व में टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए सुभाष पार्क के पास से 1 सटोरिये को सट्टा रक़म 1050 रुपये मय सट्टा उपकरण सहित गिरफ़्तार किया । इस प्रकार 5 जुआरियो व 2 सटोरियों को 7430 रुपये जुआ- सट्टा रक़म मय जुआ सट्टा उपकरण सहित गिरफ़्तार कर पृथक पृथक प्रकरण दर्ज किये गये।
*नाम मुलजिमान*
1. वसीम खान पुत्र ख़लील अहमद उम्र 27 साल निवासी छीपाबडोद बारा
2. जलील पुत्र इस्माइल खान उम्र 50 साल निवासी छीपाबडोद बारा
3. मेहंदी हसन पुत्र वफ़ाती भाई उम्र 35 साल निवासी छीपाबडोद बारा
4. कालू लाल पुत्र हज़ारी लाल लोधा उम्र 55 साल निवासी पीपलहेड़ा बारा
5. छोटू लाल पुत्र मथुरालाल मीना उम्र 60 साल निवासी कुंडीखेड़ा बारा
6. बबलू पुत्र रामप्रताप भील उम्र 33 साल निवासी खेडला जागीर बारा
7. मदन लाल पुत्र देवी लाल रैगर उम्र 57 साल निवासी देवरी जोध बारा
*टीम थाना*
1.श्री रामस्वरुप उ0नि0 थानाधिकारी थाना छीपाबडौद
2. श्री रफ़ीक asi
3.श्री रमेश हेड कानि 155
4 श्री रमेश हेडकानि 900
5श्री आसुराम कानि0 802
6.श्री राहुल कानि
7 श्री किशोर कानि
8 श्री राजेंद्र कानि
9 श्री कृष्णा कानि
10 श्री मयंक कानि
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया वारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.