विजय जुलूस में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने पहुंच कर दी बधाई

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर में प्रतिष्ठापरक ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सतेन्द्र सिंह फन्टू ने अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बृज लाल यादव की पत्नी एवं सपा प्रत्याशी चमेला देवी को 38 मतों से पटखनी देते हुए अपना कब्जा जमा लिया । इसके पूर्व कुल 99 बीडीसी सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जिसमें भाजपा के सतेन्द्र सिंह फन्टू को 68 मत ,सपा प्रत्याशी चमेला देवी को 30 मत एवं निर्दलीय प्रत्याशी पूजा दुबे को 0 मत हासिल हुए । जबकि एक मत अवैध घोषित किया गया । बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख पद पर काबिज रहे बृज लाल यादव बीडीसी के चुनाव में पराजित होने के बाद अपनी पत्नी एवं निर्वाचित बीडीसी चमेला देवी को सपा का प्रत्याशी घोषित करा कर अपनी कुर्सी पर अपना दबदबा कायम रखने का प्रयास किया । लेकिन सशक्त भाजपा प्रत्याशी सतेन्द्र सिंह फन्टू के बनाए गए चक्रव्यूह में इस कदर उलझ गए की मतदान के अंतिम समय तक नहीं निकल सके । सतेन्द्र सिंह फन्टू के ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में उत्साह फैल गया ।मौजूद अधिकारी सीडीओ अनुपम शुक्ल, एसडीएम अंजनी सिंह, सीओ अतर सिंह, आरओ एस एस रावत, वीडियो पीयूष सिंह, एसओ भैया एस पी सिंह। ब्लॉक कर्मी वा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर