उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -2021 के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत प्रमुख(ब्लाक प्रमुख) पद हेतु हो रहे मतदान को सकुशल एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ पोलिंग बूथ पर भ्रमण / निरीक्षण किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्लाक प्रमुख चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु भारी पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाक प्रमुख चुनाव का मतदान कराया जा रहा है तथा कोविड-19 के दृष्टिगत लोगों को जागरुक किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा विभिन्न बैरियर एवं प्वाइंटस पर लगे पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.