बाइक चोर गैंग का पर्दाफास, आठ बाइक संग अंतर्जनपदीय तीन चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। बरसठी पुलिस ने एक अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आठ चोरी की मोटर साईकिले बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार आज मुखवीर की सूचना पर बरसठी थानाध्यक्ष को सूचना मिला कि महमूदपुर मोड़ बड़ेरी रोड पर चोरी की मोटर साईकिल के साथ तीन चोर मौजूद है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनो को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में आरोपियों ने आठ बाइक चोरी करने का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उनके निशानदेही पर सभी बाइको को बरामद कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशो में प्रेमप्रकाश पुत्र इन्दर राम गौतम निवासी जयरामपुर थाना बरसठी, आकाश कुमार यादव पुत्र मोहललाल यादव निवासी अरूआवां थाना सिकरारा और श्रेयस गौड़ पुलिस सुन्दर निवासी अरूआवां थाना सिकरारा शामिल है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर