उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।टोक्यो ओलंपिक में खेलने जा रही भारतीय टीम को बधाई और धन्यवाद संदेश देने के लिए ओलंपिक एसोसिएशन कानपुर के प्रेसडेंट आदित्य रजत दीक्षित की अगवाई मे मोतीझील में एक गुड लक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में शहर के खिलाड़ियों समाजिक सेवी संस्थाओं और कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन ने रैली निकालकर भारतीय टीम का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने हरी झंडी दिखाकर किया।रैली तुलसी उपवन से शुरू होकर कारगिल पार्क मोती झील में समाप्त हुई। महासचिव आदित्य रजत दीक्षित ने टोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ी की हौसला अफजाई की उन्होंने कहा कि महामारी के बीच मुश्किल समय में ही उन्होंने हार नहीं मानी और टोक्यो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है और जब हम तिरंगे का प्रचलित प्रतिनिधित्व होते हुए देखते हैं तो रोमांच में रोंगटे खड़े हो जाते हैं सभी भारतीय दल का उत्साह बढ़ाएं।संयोजक सौरभ गौड़ ने बताया कार्यक्रम में शहर के सभी खेलों के खिलाड़ी और 25 से ज्यादा सामाजिक सेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया।वही कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन ने ओलंपिक सचिव को माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.