राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन छीपाबड़ौद ने मंहगाई के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय पर लगातार छठे दिन तक मंहगाई को कम करने को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में

राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन छीपाबड़ौद द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. आर्य व जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह मूंडली की सहमति से ब्लॉक अध्यक्ष परमानन्द मीना के आह्वान पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज जारवाल के नेतृत्व मे दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पहले गोविन्द इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर धरना प्रदर्शन किया गया फिर नारेबाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय पर पहुँच कर डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के बढती कीमतों और देश मे बढ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ उपखण्ड अधिकारी भैरूलाल मीना को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल टाटू ,लीगल एडवाईजर मुकेश शुक्ला, मिशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण माथौड़िया सरपंच बृजराज मीना सतीश मालव, इस्तिहाक मंशूरी, शोभा नागर, जोधराज गुर्जर, अशोक यादव, हाजी इकराम, तोलाराम,मूलचन्द शर्मा, सोनू नागर ,कंवर लाल मीना, जीतू नागर अनुराग प्रताप सिंह हाड़ा , आदि कई कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद