राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद विद्या भारती शिक्षा शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में तीन दिवसीय आंतरिक अंकेषण शिविर सोमवार को संपन्न हुआ। शिविर में जिले में संचालित शिक्षा संस्थान के लेखा प्रमुखों ने भाग लिया। शिविर पालक कुंजबिहारी राठौर एवं नरेश कुमार नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के समापन सत्र में के मुख्य अतिथि रमेश चन्द्र शर्मा पूर्व प्रांत लेखा प्रमुख एवं अध्यक्षता विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के ग्रामीण शिक्षा प्रमुख मदन सिंह हाडा ने की मुख्य वक्ता विद्या भारती शिक्षा संस्थान के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा रहे। शिविर प्रबंधक गिरिराज वर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया शिविर मे रमेश चंद शर्मा ने लेखा प्रमुखो को विद्या भारती नवीन सॉफ्टवेयर,आधुनिक तकनीक का उपयोग गत सत्र की आयी व्यय बजटएवं वार्षिक योजना का प्रशिक्षण दिया।मदन सिंह हाडा ने अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान को अधिष्ठान नहीं प्रतिष्ठान बताया इस अवसर पर विद्या भारती के जिला सचिव ने कहा कि विद्या भारतीय राष्ट्रीय परिवार हैं उस परिवार की उस परिवार की हम महत्वपूर्ण आर्थिक कड़ी है। संगठन की अपेक्षा अनुरूप समस्त योजनाओं एवं सामाजिक सरोकार के कार्य करना हमारा दायित्व है। शिविर में सुनील कुमार सेन समरनिया,योगेंद्र कुमार नागर किशनगंज,बद्री प्रसाद मेहरा बारा,मुरारी लाल मीणा सीसवाली,ओमप्रकाश पाराशर अन्ता ने भी विचार व्यक्त किए आभार एवं शांति मंत्र के साथ शिविर का समापन हुआ।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.