पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पांच बलवाई गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना आसीवन पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पांच बलवाईयों को गिरफ्तार किया गया।

*संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 10.07.2021 को हिंदी न्यूज चैनल के कैमरामैन श्री कृष्णा तिवारी पुत्र श्री राम तिवारी नि0 1/612 ऋषिनगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव की तहरीर पर थाना आसीवन में मु0अ0सं0 141/21धारा 388/353/147/148/149/323/504/506/427 भा0दं0वि0 बनाम दो स्कार्पियो कार में सवार 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 12.07.2021 को मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.अंकुल यादव पुत्र बेंचालाल यादव निवासी I.I.M रोड थाना मडियांव जनपद लखनऊ 2.कमर पुत्र रहीश 3.कुरसेद पुत्र यूनुस खान 4.उमर पुत्र रहीश निवासीगण कस्बा हैदराबाद थाना आसीवन जनपद उन्नाव 5.रिंकू पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम मल्हौली सरदार नगर थाना आसीवन जनपद उन्नाव को उ0नि0 भीमशंकर मय हमराह फोर्स द्वारा हरी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* –
1.अंकुल यादव पुत्र बेंचालाल यादव निवासी I.I.M रोड थाना मडियांव जनपद लखनऊ 2.कमर पुत्र रहीश
3.कुरसेद पुत्र यूनुस खान
4.उमर पुत्र रहीश निवासीगण कस्बा हैदराबाद थाना आसीवन जनपद उन्नाव
5.रिंकू पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम मल्हौली सरदार नगर थाना आसीवन जनपद उन्नाव

*गिरफ्तार करनें वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 भीम शंकर मिश्र
2. हे0का0 सतीश कुमार
3. का0 मानवेन्द्र यादव
4. का0 अजय चौहान

रिपोर्टर शिव गोविंद तिवारी उन्नाव