उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव: सदर कोतवाली के अंतर्गत अवस्थी खेड़ा गाँव मे रहने वाले उमा शंकर द्विवेदी की पैतृक जमीन पर गांव के रहने वाले अवस्थी परिवार के लोग बिरजू, रामनरेश, नीरज, अमरीश, अनमोल, द्वारा लेखपाल की सांठ गांठ से जबरन कब्जा किया जा रहा है।
उमा शंकर द्विवेदी व उनके पुत्र खुन्नू दुबे व रितेश दुबे ने बताया कि मेरी इस जमीन पर लगभग 200 वर्ष पूर्व से घूर फेका जा रहा हैं और कब्जा भी हमारा ही है और मेरे पास इस जमीन के पुराने कागज भी है क्योंकि क्षेत्रीय लेखपाल अवस्थी परिवार के रिश्तेदार हैं इस वजह से उन्होंने अवस्थी परिवार के पक्ष में ही रिपोर्ट लगाई है। जब हमने अवस्थी परिवार को कब्जा करने से मना किया तो अवस्थी परिवार हम लोगो से झड़गा करने लगा और मारपीट करने पर आमादा हो गया। उनसे बताया कि मैने इस भूमि की मुख्यमंत्री व डी एम, एस डी एम को भी लिखित शिकायत एवं प्राथना पत्र देकर पारदर्शी जांच करने के लिये कहा है।
रिपोर्टर पुट्टी लाल वर्मा उन्नाव
You must be logged in to post a comment.