वृक्ष हमारे जीवन का आधार है- विधायक चंदेल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।शिक्षकों की समस्याओं को हल कराने के लिए शासन,प्रशासन तक संघर्ष करने के साथ ही शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल वर्तमान काल में समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है।हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिला मंत्री सर्वेश तिवारी ने बताया कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के अंतर्गत रावतपुर रामलला इन्टर कॉलेज में कानपुर उन्नाव खंड से शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल ने वृक्षारोपण कर प्रकृति को जन जीवन के नजदीक लाने का संदेश दिया। विधायक राजबहादुर चंदेल ने इस दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि पेड लगाकर उन्हें संरक्षित रखना सबकी जिम्मेदारी है। पेड पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते है। पेड़ से हमें ऑक्सीजन, ठण्डी छांव, वर्षा आदि का लाभ मिलता है। ऐसे में पेड हमारे जीवन का आधार है।इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्या जूली वर्मा,डॉ यतींद्र शर्मा,शोभा सचान,सुनील कुमार बाजपेई,सत्येंद्र शुक्ला,अवधेश कटियार,श्रीनारायण मिस्र,सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर