राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद ,,, छीपाबड़ौद तहसील एवं उपखंड मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर का कुशाग्र बाल पर एवं आदर्श विद्या मंदिर का विराट पर दोनों का संयुक्त प्रचण्ड 2020 बाल पर संचलन 23 जनवरी को निकाला जाएगा प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि 22 जनवरी विद्या भारती अखिल शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय द्वारा कुशाग्र बाल पथ संचलन एवं आदर्श विद्या मंदिर डोलम रोड छीपाबरोड का,विराट पथ संचलन दोनो विद्यालयों का ” प्रचण्ड बाल पथ संचलन 2020 ‘आज निकलेगा
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संचलन संयोजक घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुये छीपाबडोद नगर से ठीक 12 बजे धान मंडी से प्रारम्भ होगा जिसमे विभिन्न महापुरूषों 101 की झांकियां जैसे 11 झांसी की रानी11 चन्द्रशेखर आजाद, विवेकानंद, शुभाषचंद्र बोस, गुरुनानक देव, महाराणा प्रताप, शिवाजी, भगवान श्रीराम,दरबार, शिवपार्वती,गणेश,घुड़सवार , आदि मनमोहक एवं आकर्षक झांकियां रहेगी, साथ ही घोष प्रमुख सहायक प्रधानाचार्य मेघराज नागर के नेतृत्व में विद्यालयों के भैया बहिनो के द्वारा 6 घोष बहिनो द्वारा घोष वादन होगा और इसमे सुभाष वाहिनी,आजाद वाहिनी,केशव,माधव, प्रताप ,लक्ष्मी बाई, सावरकर वाहिनी,गुरुनानक,गुरुगोविंद, निवेदिता,निचीकेता,चाणक्य, भगतसिंह,तिलक, आजाद, आदि 40 वाहिनी में 800 भैया बहिनो द्वारा संचलन निकाला जायेगा, तथा विद्यालय के 70 आचार्य दीदी, एवं इस संचलन में विभिन्न संगटन abvp, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकताओं का विशेष सहयोग प्राप्त होगाएवं विद्यालय समिति के सदश्य इस संचलन में प्रमुख भूमिका निभाएंगे
संचलन का मार्ग धानमंडी,से, हनुमान चौराहा ग्रामपंचायत, हाट चौक, गड़ी चोक होली खुट, पसार मोहल्ला, राज मन्दिर, से सुभाष पार्क होते हुये मुख्य मार्ग से डोलम चौराहा समापन आदर्श विद्या मंदिर केल खेड़ी रोड छीपाबडोद में होगा इस संचलन को आकर्षक बनाने, में विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी को व्यवस्था देकर सहयोग की अपेक्षा की है !
राजस्थान दैनिक कर्मभूमि बारां छीपाबड़ौद
रिपोर्ट – कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.