10 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 10वीं पुण्यतिथि निर्वतमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस मौके पर श्री यादव ने श्री मिश्र के जीवन पर चर्चा करते हुये कहा कि उनका जीवन बहुत ही संघर्ष का था। वे पूरा जीवन समाजवाद के लिये लड़ते रहे। एक बार मछलीशहर के कोहड़ा गांव के दो किसानों की किसान आन्दोलन में पुलिस की गोली से मौत हो गयी थी तो उनके घर पहुंचकर वे शोकाकुल परिवार से मिले। साथ ही कहा कि किसान गाय के समान हैं। जैसे गाय अपने बच्चे के लिये थोड़ा दूध बचा कर सारा दूध औरों को दे देती है, वैसे ही किसान मेहनत करके अन्न पैदा करता है जो थोड़ा अपने लिये बचाकर बाकी सब दूसरों को दे देता है। इसी क्रम में पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ऐसे महान व्यक्ति थे जिन्होंने कहा था कि सनसोपा ने बांधी गांठ, पिछड़े पावें सौ में साठ। वे समाज के कमजोर, पिछड़े, दलित, किसान आदि की लड़ाई जीवन भर लड़ते रहे। जब भी उनको सरकार में रहने का मौका मिला, वे हमेशा मूलभूत सुविधाओं को लागू कराने का काम किये। पूर्व विधान परिषद सदस्य लल्लन यादव ने कहा कि मुझे जनेश्वर मिश्र के साथ काम करने का अवसर मिला है। अगर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राजनीति में आये हैं तो उसका श्रेय मिश्र जी को जाता है। पहली बार उन्होंने ही लोकसभा चुनाव लड़ाया जबकि नेताजी अखिलेश यादव को चुनाव नहीं लड़ाना चाहते थे। इस अवसर पर डा. केपी यादव, यशवंता यादव, राजनाथ यादव, श्याम बहादुर पाल, निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, रमापति यादव, नन्द लाल यादव, शिवजीत यादव, डा. ईश्वर लाल यादव, डा. लक्ष्मीकान्त यादव, गजराज यादव, राजेन्द्र यादव, आरबी यादव, प्रभाकर मौर्य, कृष्णा यादव, संघर्ष यादव, पंकज यादव, ऋषि यादव, संजीव साहू, अनवारूल हक, दीपक गोस्वामी, मुकेश यादव, अनिल यादव, मनोज मौर्य, रिजवान हैदर, अबूशाद सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निर्वतमान जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला