उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में भूजल सप्ताह मनाये जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। जिसमें जिला अधिकारी महोदय ने बताया कि 16 जुलाई से 20 जुलाई जल संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा । उन्होंने अधिकारियों से जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा की और खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने विकास खण्ड के प्रत्येक गाँव मे एक तालाब रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाना सुनिश्चित करे। जिससे वर्षा के जल का संरक्षण किया जा सके। जिले में कुल एक हजार गाँव का धारा 24 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है उन गाँवो की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी से लेकर पहले उन गांवों में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कार्य शुरू किया जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का कार्य शीघ्र शुरू कर दे, जिससे जल की प्रत्येक बूद को संचित किया जा सके और जल की एक बूद भी बर्बाद ना हो। जिला विद्यालय निरीक्षक सभी कॉलेजों से बात करके सुनिश्चित कर ले कि जिन कालेजो में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न बना हो उन कालेजो में बनवाने का कार्य शीघ्र शुरू करे । खण्ड विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में कितने नहर और नाले है, जिसमे सिर्फ बारिश का पानी आता है और बाकी समय सूखे पड़े रहते हैं उनको चिन्हित कर चेकडैम बनवा दे, जिससे जल स्तर को बढ़ाया जाय सके । उन्होंने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जल स्तर को बढ़ाने का सबसे बेहतर उपाय है अतः सभी को जल के संरक्षण के लिए प्रेरित करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला,जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी रामदरश यादव,सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.