उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समस्त खण्ड विकास अधिकारियो के साथ हर गाँवो में तालाब ,खेल का मैदान के साथ रनिंग ट्रैक बनाने के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई । उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर गाँव मे खेल के मैदान बनाया जाए,जिससे युवा वर्ग को खेलने के लिए दूर नही जाना पड़ेगा।रनिंग ट्रैक बन जाने से युवा फोर्स /पुलिस इत्यादि की तैयारी अपने गाँव मे ही कर लेंगे, उनको सड़को पर नही दौड़ना पड़ेगा । सड़को पर दौड़ते समय युवा वाहनों के चपेट में आ जाने से चोटिले हो जाते है। तालाबों के बन जाने से गाँव के निकलने वाले गंदे पानी और बारिश के पानी से होने वाले जल जमाव से भी ग्रामीणों को छुटकारा मिलेगा। सभी प्रकार के जल को तलाब में इकट्ठा कर लिया जाएगा जिससे गांव का जल स्तर भी बढ़ेगा और गाँव मे जल जमाव नही होगा तो गन्दगी नही होगी और विभिन्न बीमारियों से बचाव होगा। उन्होंने कहा कि गाँव -गाँव मे लग रही चौपालों की तैयारियां अच्छे से कर ले, चौपाल में आने वाले ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण भी करे तथा समस्त लाभकारी योजनाओ से पात्र ग्रामीणों को लाभवन्तित करे । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ,उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.