योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए और लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाए:-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा जारी फाइनेंशियल इन्क्लूजन के तहत अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जानी है ताकि लोगों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। इन योजनाओं में प्रगति न होने के कारण यह निर्णय लिया गया है कि गांव गांव में इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए एवं लोगों को इन योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाए जिससे किसी आकस्मिकता केआने पर परिवार को आर्थिक मदद मिल सके और परिवार असहाय होने से बचा रहे,जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम विकास, राजस्व एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह सरकारी योजनाओं जिसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना के लाभार्थी, एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं के लाभार्थियों सहित ऐसे व्यक्तियों से जिनके खाते बैंक में खुले हैं से संपर्क स्थापित कर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के लाभ के विषय में बताते हुए उनसे सहमति पत्र प्राप्त करें एवं उसे विकास खंड पर जमा करें जिसका बैंकवार आवेदन बनाकर बैंकों को प्राप्त कराया जाए एवं लाभार्थियों के सहमति पत्र के आधार पर उनके खातों से निर्धारित धनराशि की कटौती बैंक द्वारा की जाएगी जिससे भविष्य में उनके परिवार को किसी आकस्मिकता की स्थिति में इसका आर्थिक लाभ मिल सके। ग्राम पंचायतों में नामित अधिकारी कर्मचारियों से कहा है कि यह कार्य 19 जुलाई 2021 से शुरू किया जाएगा जो 31 जुलाई 2021 तक विशेष अभियान के रूप में चला कर अधिक से अधिक संख्या में जन सामान्य के सहमति पत्र प्राप्त किए जाएं यदि लक्ष्य की प्राप्ति उक्त समयावधि में पूर्ण नहीं होती है तो यह अभियान आगे भी चलता रहेगा कहां की रूट लेवल ऑफिसर द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय,ग्राम सचिवालय उपलब्ध न होने की स्थिति में ग्राम के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय में लाभार्थियों से आवेदन पत्र/ सहमति पत्र प्राप्त किए जाएंगे एवं उसी दिन प्रारूप एक में सूचना व आवेदन पत्र विकास खंड कार्यालय में प्राप्त कराया जाएगा तथा विकास खंड कार्यालय द्वारा इन आवेदनों को बैंक वार संकलित कर संबंधित बैंक शाखाओं को आवेदन पत्र प्राप्त कराते हुए उनकी प्राप्ति रसीद ली जाएगी तथा कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी और मांगने पर प्रस्तुत की जाएगी तथा संबंधित नामित सहायक विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रारूप दो पर सूचना संकलित कर अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक मुख्य शाखा कर्वी को सूचना उपलब्ध कराएंगे और अग्रणी जिला प्रबंधक सूचना को संकलित कर नियमित रूप से समीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट