ग्राम पंचायत बखोपुर में मनरेगा के कार्य में धांधली का आरोप बिना कार्य कराये निकाला गया धन ।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सुजानगंज जौनपुर।विकास खण्ड सुजानगंज के ग्राम पंचायत बखोपुर में मनरेगा के तहत चन्द्रपाल के घर पास से मल्लाह बस्ती तक नाला खुदाई एवं सफाई कार्य दिखा कर धन निकाल लिया गया, शिकायत कर्ता राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिलाध्यक्ष जौनपुर महावीर मिश्रा ने बताया कि मौके पर कार्य नहीं हुआ हैं, लेकिन धन निकाल लिया गया, जिसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज को ऑनलाइन किया गया लेकिन विना स्थलीय निरीक्षण के ब्लाॅक कर्मियों द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगा कर निस्तारण कर दिया गया ।शिकायत कर्ता द्वारा पुनः मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी जौनपुर को ऑनलाइन शिकायत किया लेकिन ब्लाॅक कर्मियों द्वारा फिर से फर्जी आख्या लगा दी गयी ।शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया कि अब हलफनामे के साथ जिलाधिकारी के सामने शिकायत करते हुए जांच की मांग की जायेगी । एक तरफ से यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग गया है वहीं दूसरी तरफ होने के अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार में संलिप्त रहते हैं और रिपोर्ट लगाने में सबसे आगे देखने को मिलता है सुजानगंज विकासखंड में मनरेगा के कार्य को लेकर कई बार धांधली की जा चुकी है और सभी विकास खंडों में ऐसी धाधली लगातार होती रहती है

रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों पर कोई कार्यवाही जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जाती है या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है
जानकारी के अनुसार बखोपुर गांव में निषाद बस्ती तक कोई रास्ता नहीं जाता बस्ती वाले रास्ते की मांग उसी नाले पर से कर रहे थे, नाला खुदवा कर पटरी बना दी जाये जिससे बस्ती वाले उसी से आ,जा सकें, लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा सिर्फ कागजी खानापूर्ति करते हुए नाला खुदाई एवं सफाई कार्य दिखा कर धन निकाल लिया ।जिसको लेकर गांव में आक्रोश भी ब्याप्त हैं ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर